मझिआंव :
सलगा पंचायत शिविर में 1146 आवेदन मिले:
बरडीहा प्रखंड के सलग पंचायत के अंतर्गत कुंद्ररहे मोड़ के समीप सोमवार को सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत सिविर लगाया गया था। जिसमें विभिन्न विभागों से 1146 आवेदन प्राप्त हुए। जिसमें अबुआ आवास 717, नया राशन कार्ड बनाने को 5, नाम जोड़ने के लिए 19, सर्वजन पेंशन 51, जे एस एल पीएस जॉब कार्ड वितरण 12 भूमि मोशन 6, आयुष्मान कार्ड 32, स्वास्थ्य पोषण 22 कृषि 25 सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि 100, रोड के लिए एक ,शौचालय 24 ,गुरु जी क्रेडिट कार्ड 16,बिजली 3, मनरेगा जॉब कार्ड 50 ,कूप निर्माण के लिए पांच ,पशुपालन के लिए 8 आवेदन प्राप्त हुए। जबकि मौके पर लोगों को पेंशन स्वीकृति पत्र चार ,मनरेगा जॉब कार्ड 5 ,बिरसा सिंचाई कूप पांच, दाखिल खारिज 6, एवं कंबल वितरण 40 किया गया ।
इधर इस संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी सह अंचल पदाधिकारी विजय राम ने बताया कि बाकी मिले आवेदन को ऑनलाइन किया जा रहा है।

इस मौके पर डीआरडीए के निदेशक दिनेश सुरेन, बीडीओ सह सीओ विजय राम,जिपस अर्चना प्रकाश, प्रखंड प्रमुख सुनीता देवी, मुखिया उमेश प्रजापति, प्रमुख प्रतिनिधि ललन यादव,पंचायत सचिव ललन बैठा, राजकुमार, नाजिर सुरेश चरगट, सीआई राजकुमार साहू, सहित प्रखंड सह अंचल के पदाधिकारी एवं कर्मचारी सहित ग्रामीण उपस्थित थे।

बरडीहा पुलिस ने अवैध बालू लदा ट्रैक्टर पकड़ थाना लायी: बरडीहा थाना क्षेत्र के बाकी नदी से अवैध रूप से ट्रैक्टर पर बालू ले जाते हुए पुलिस ने शनिवार के अहले सुबह लगभग 4बजे पकड़कर थाना लाई है।
जिसकी लिखित सूचना अंचल पदाधिकारी को देकर अक्रेतर कार्रवाई के लिए भेज दिया है। इधर इस संबंध में बीडीओ सह सीओं विजय राम ने बताया कि इसपर आगे की कार्रवाई किया जा रहा है। समाचार लिखे जाने तक प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया जारी थीं।
इस तरह से नये थाना प्रभारी पवन कुमार के द्वारा अवैध रूप से ढ़ोए जा रहे बालु माफिया पर नकेल कसने को तैयार हैं। जिससे बालू माफिया में हड़कंप मच गया है।