भवनाथपुर : भवनाथपुर श्रीबंशीधर नगर मुख्य मार्ग पर शिवपूजन पेट्रोल पंप से आगे सोमवार की रात अज्ञात वाहन की धक्के से बाईक सवार भवनाथपुर खरौंधी मोड़ निवासी राजकुमार गुप्ता 32 वर्ष पिता रामाश्रय साह की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। इसकी जानकारी मिलते ही पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे थाना के एसआई कुंदन यादव ने उसे उठाकर ईलाज हेतु स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहाँ चिकित्सको ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने शव का पंचनामा कर मंगलवार के सुबह अंत्यपरिक्षण के लिए सदर अस्पताल गढ़वा भेज दिया। घटना के संबंध में बताया जा रहा है, कि राजकुमार गुप्ता बाईक से सोमवार के रात्रि करीब साढ़े 10 बजे अरसली दक्षिणी के बैगाडीह गांव स्थित अपने मामा के घर से खरौंधी मोड़ लौट रहा था, तभी मुख्य मार्ग स्थित शिवपूजन पेट्रोल पंप से आगे उसकी बाईक में अज्ञात वाहन धक्का मारकर फरार हो गया।