भवनाथपुर : सिंदुरिया निवासी लालमुनि साह का सड़क दुर्घटना में हुई मौत के बाद मंगलवार को दुल्हर नदी में दाह संस्कार किया गया जिसमें अरसली उतरी मुखिया प्रतिनिधि तसवीन अंसारी केतार ताली मुखिया मूंगा साह सहित ग्रामीणों ने दाह संस्कार में शरीक हुए । मृतक की तीनों पुत्रियों के कन्धा देते ही चितकार से माहौल गमगीन हो गया ।मृतक घर का इकलौता कमाऊ वेक्ति था ।अपने पीछे तीन कुँवारी लड़कीं व एक पुत्र छोड़ गया ।बताते चलें कि रविवार की देर शाम दुल्हर पुल के आगे एक बाईक व लूना की भिड़ंत में तीन लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए थे जिसमें सबसे ज्यादा गम्भीर रूप से घायल लालमुनि गुप्ता का रांची रिम्स पहुंचते ही मौत हो गई थी ।मंगलवार को शव सिंदुरिया पहुंचते ही परिजनों के चीत्कार से माहौल गमगीन हो गया ।