मझिआंव :
नगर पंचायत क्षेत्र के महादलित परिवार मुसहर जाति को आज तक किसी पदाधिकारी ने दीपावली के दिन शुद्ध नहीं ली, लेकिन अभी तक सबसे एकलौता पदाधिकारी कार्यपालक पदाधिकारी शैलेश कुमार हैं जिनके द्वारा दीपावली के रविवार के दिन नगर पंचायत के वार्ड नंबर 12के खजुरी मुसहर टोली में जाकर सभी के बीच मिठाई का पैकेट एवं उनके बच्चों को खल सामग्री बैट बोल सहित अन्य समान दिया ।
जिससे मुसहर परीवारों में काफी खुशी देखी गई।इस संबंध में तारा कुंअर , प्रमिला कुंअर,छोटू मुसहर, शंभू मुसहर, कमलेश मुसहर,देवंती देवी, काजल कुमारी ,रूबी देवी सहित काफी संख्या में मुसहर परीवार थे ।इधर इस संबंध में कार्य पालक पदाधिकारी श्री कुमार ने कहा कि हमें काफी खुशी हो रही है कि आज दीपावली के दिन इन सभी महादलित परिवार के साथ हम नगर पंचायत के पदाधिकारी के रूप में दीपावली की खुशियां बांट रहे हैं।
सभी को दीपावली की ढ़ेर सारी बधाई दी । एवं सभी अभिभावकों को अपने -अपने बच्चे को हर हाल में स्कूल भेजने की बात कही ।उन्होंने यह भी कहा कि बाबा भीम राव अम्बेडकर ने सभी ब्यक्ति के लिए सामान्य हक एवं अधिकार का कानुन बनाया है ,जिसमे वें सभी परीवारों को उनका हक एवं अधिकार हर हाल में मिलना चाहिए।जो इन सभी गरीब परिवार को आज तक उनका हक एवं अधिकार नहीं मिला है मैं उन्हें हर हाल में सभी सरकारी लाभ हर संभव दिलाने का प्रयास करुंगा। इससे पहले उन्होंने नगर पंचायत कार्यालय परिसर में सभी सफाई कर्मियों एवं नपं के कर्मचारीयों के साथ सामुहिक रूप से द्वीप प्रज्वलित कर दीपावली मनाई तथा उन्होंने कहा कि नगर पंचायत के सभी कर्मचारी पदाधिकारी तन -मन से नगर पंचायत वासियों को सेवा तो करते ही हैं लेकिन सफाई कर्मी का उसमें अहम योगदान रहता है, जिन्हें काफी सराहनीय कार्य है ।
तथा सभी को मिठाई देकर दीपावली की बधाई दी । इस मौके पर नगर पंचायत के नाजिर अमित पाठक,सफाई प्रभारी राकेश श्रीवास्तव, संत कुमार शहीद नगर पंचायत के कर्मचारी उपस्थित थे।