मेराल :
मेराल अवस्थित एस. जी. एन. मॉडर्न किंडरगार्टन स्कूल मेराल में दीपावली के अवसर पर शनिवार को रंगोली प्रतियोगिता एवं शीतकालीन स्पोर्ट्स प्रशिक्षण का आयोजन किया गया।
बच्चों को पारंपरिक कला, संस्कृति, सभ्यता का ज्ञान कराया गया। दीपावली के अवसर पर भारतीय संस्कृति को बच्चों ने रंगोली के माध्यम से दिखाया। इस अवसर पर स्कूल के निदेशक धर्मेंद्र देव ने कहा कि रंगोली प्रतियोगिता से बच्चों में प्रतियोगिता की भावना, सामाजिक एवं कलात्मक ज्ञान विकसित होता है। इस शीतकालीन सत्र में हर सप्ताह एक-एक खेल का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण से बच्चों के खेल में निखार होता है इस मौके पर विद्यालय में बॉक्सिंग, वुशु एवं फुटबॉल का भी आयोजन किया गया।
इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक, करण कुमार कौशल, संजय कुमार ठाकुर, संजय कुमार गुप्ता, पंकज चौधरी, प्रदीप कुमार, कुमारी निर्मला, पानपत्ति कुमारी, स्नेह लता गुप्ता एवं सभी बच्चे उपस्थित थे।