मेराल : मेराल। रक्षाबंधन त्यौहार को लेकर मेराल बस स्टैंड पर मिठाईयां एवं राखी की दुकानें सज गई है मिठाई एवं राखी के व्यवसाई हर वर्ष की भांति इस वर्ष अधिक मिठाइयां एवं राखी दुकान पर सजाया है अभी से ही लोग राखी की दुकान पर भीड़ लगाने लगे हैं ₹5 से लेकर ₹200 तक की राखी दुकानों में सजाया गया है इस बार रक्षाबंधन दो दिन मनाने की संभावना है लेकिन ज्यादातर लोग 31अगस्त को ही रक्षाबंधन पर्व मनाएंगे। रक्षाबंधन त्योहार पर बाजार सजने से बाजार में चहल पहल और रौनक भी बढ़ गया है मिठाई दुकान राज स्वीट्स के संचालक कृष्ण कुमार ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष तरह-तरह की अधिक मिठाइयां बनाई जा रही है बाजार के लोगों को देखते हुए कई मूल्य के मिठाइयां बनाई गई है तथा शुद्ध एवं स्वादिष्ट मिठाइयां रक्षाबंधन पर्व के लिए बनाया गया है।
वहीं राखी व्यवसाई संतोष सोनी, कृष्णा प्रसाद, सनोज राम ने बताया कि रक्षाबंधन को लेकर मेराल में सभी राखी व्यवसाईयों के द्वारा स्टॉल लगाकर राखी की दुकानें सजाई गई है इस बार अधिक से अधिक राखी बिकने की संभावना है व्यवसायों ने कहा कि इस बार हर तरह की रखी बाजार उपलब्ध है।