खरौंधी : *
प्रखंड कार्यालय के समीप नव निर्मित अंचल तथा प्रखंड आवास भवन के बाउंड्री बरसात के पहली वारिश में गिर गया। कुछ दिन पूर्व ही ग्रामीण विकास विभाग से उक्त भवन का निर्माण कार्य कराया गया था। जिसमे भवन के साथ बाउंड्री तथा नाली निर्माण कराया गया है। प्रखंड में पिछले चार पांच दिनों से रुक रुककर वारिश हो रही है। वारिश का पानी नाली बाहर नही निकल पाया। जिससे कैंपस में पानी जमा हो गया। पानी के अत्यधिक दबाव के कारण बाउंड्री गिर गया।
इधर बाउंड्री गिरने से जनप्रतिनिधियों ने संवेदक पर भवन का घटिया निर्माण करने का आरोप लगाया है। 20 सूत्री अध्यक्ष राजेश कुमार रजक ने कहा प्रखंड तथा अंचल के पदाधिकारी तथा कर्मियों के रहने के लिए प्रखंड कार्यालय के समीप करोड़ों रुपए की लागत से आवास का निर्माण कराया गया है।
मानसून की पहली बारिश में ही भवन का बाउंड्री गिर गया। जबकि पूरा बरसात अभी बाकी है।
पहली वारिश में बाउंड्री के गिर जाने से अंदाजा लगाया जा सकता है कि भवन का निर्माण गुणवता पूर्ण नही कराया गया है। संवेदक भवन का निर्माण कराने में संबंधित विभाग के निर्देश का पालन नहीं किया। पदाधिकारी के मिलीभगत से भवन निर्माण में घटिया ईट, बालू, सीमेंट तथा छड़ लगाया गया।
भवन का बाउंड्री अत्यधिक कमजोर होने की वजह से गिर गया। अभी तक इस भवन को संवेदक विभाग को हैंडओवर भी नही किया है। भवन की गुणवत्ता की जांच एवं विभाग के पदाधिकारी तथा संवेदक पर कार्रवाई के लिए ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री, मुख्यमंत्री तथा उपायुक्त गढ़वा से जल्द आवेदन देकर कार्रवाई की मांग करेंगे।
इस दौरान युवा समाजसेवी अजीत कुमार यादव उपस्थित थे।
वही प्रमुख आभा रानी ने कहा प्रखंड तथा अंचल पदाधिकारी तथा कर्मियों के आवास के बाउंड्री गिरने की सूचना लोगो ने मुझे भी दिया है। संवेदक विभाग के पदाधिकारी के मिलीभगत से भवन का घटिया निर्माण कराया गया है। इसमें में घटिया ईट, बालू, सीमेंट तथा छड़ का उपयोग किया गया है। जिससे उक्त भवन का बाउंड्री गिर गया है। संबंधित संवेदक तथा विभाग के पदाधिकारी पर निश्चित रूप से कार्रवाई होने चाहिए। ताकि भविष्य में कोई संवेदक घटिया निर्माण नही करा सके।
पक्ष
पिछले कुछ दिनों से होने वाली वारिश का पानी का निकास भवन का नाली नही कर पाया। अत्यधिक पानी बाउंड्री के अंदर जमा हो गया। पानी जमा होने से बाउंड्री गिर गया है। एक सप्ताह के अंदर इसका निर्माण कार्य पूर्ण करा लिया जायेगा।