गढ़वा : राहुल गांधी की सदस्यता बहाल होने की ख़ुशी में आज गढ़वा ज़िला कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष ओबैदुल्लाह हक़ अंसारी के नेतृत्व में शाम 5 बजे गढ़वा कांग्रेस कार्यालय पर जश्न मनाया गया एंव एक दूसरे को मिठाई खिला कर बधाई दिया गया ।
इस मौक़े पर ज़िला अध्यक्ष ओबैदुल्लाह हक़ अंसारी ने कहा की हमारे नेता की सदस्यता बहाल हुई है आज पूरा कांग्रेस परिवार के लिए ख़ुशी का दिन है।प्रदेश सचिव बड़ू दुबे ने कहा की हमारे नेता को एक षड्यंत्र के तहत सदन में बोलने से रोका गया लेकिन माननीय सर्वोच्च न्यायालय से नयाय मिला अब राहुल की आवाज़ सांसद में गूंजेगी।वरिष्ठ कांग्रेसी रामब्रिक्ष यादव ने कहा की यह लोकतंत्र की और संविधान की जीत है वरिष्ठ कांग्रेसी उदय नारायण तिवारी ने कहा की राहुल गांधी का संघर्ष ग़रीबों किसानो मजलूमो के लिए है यही कारण है कि पूरा देश के लोगों की दुवा राहुल गांधी के साथ है।
इस मौक़े पर वरिष्ठ कांग्रेसी उमेश त्रिपाठी,ज़िला महासचिव त्रिपुरारी सिंह,ज़िला सचिव दिवाकर चौबे,आसिफ़ खान,युवराज ठाकुर,रंका प्रखंड अध्यक्ष बृजेंद्र चौधरी,मेराल अध्यक्ष मोती राम,गढ़वा प्रखंड अध्यक्ष योगेन्द्र चौबे,गुद्दु दुबे,सुनील क़ालिया,वसीम अकरम,विकाश राम सहित अन्य लोग मौजूद थे।