मझिआंव : : प्रखंड क्षेत्र के मझीआंव कोयल नदी के बैलगाड़ी छठ घाट के समीप बिजली के लगाए गए फूल की ग्रामीणों ने जमकर विरोध किया।
स्थल पर बिजली विभाग के एसडीओ रामेश्वर ठाकुर पहुंच कर मामले को शांत कराने का प्रयास किया। ग्रामीणों ने बताया कि यह स्थान सार्वजनिक है जहां पर दशहरा में मूर्ति विसर्जन छठ व्रत धारियों का छठ पर्व स्थल है। जहां बिजली का ट्रांसफार्मर लगने से एक तरफ दुर्घटना की आशंका बनी रहेगी वहीं दूसरी तरफ मूर्ति विसर्जन सहित अन्य कार्यक्रम में बिजली के तारकोल से भारी दुर्घटना हो सकती है। नपं के वार्ड नंबर 4 के मझिआंव खुदॅ गांव निवासी रोहित कुमार ,नागेंद्र शाह ,जेके सिंह ,सुनील कुमार दुबे, हिमांशु कुमार ,शैलेंद्र दुबे ,सतनारायण तिवारी ,जसदेव तिवारी,श्रीकांत तिवारी,धीरेंद्र कुमार ,बिगन चंद्रवंशी, कन्हाई ठाकुर, विजय राम , वीरेंद्र पाठक, देवनाथ ठाकुर, श्याम बिहारी ठाकुर ,दिनेश पांडेय, अमरेश कुमार तिवारी, अखिलेश तिवारी, सगुनी पाठक सत्येंद्र कुमार धीरेंद्र कुमार सहित दर्जनों की संख्या में लोगों ने एसडीओ से बिजली के भूमि गत तार लगाने एवं गाड़े गए पोल को हटाने की मांग पर अड़े रहे।
इस संबंध में एसडीओ श्री ठाकुर ने कहा कि भूमि गत तार लगाने का सरकार के यहां से अभी प्रावधान नहीं आया है।साथ ही उन्होंने बताया कि सरकारी अमीन के द्वारा मापी कराया गया जिसमें बिजली का लगाया गया पोल सरकारी जमीन में बना रोड के बगल मे बताया गया। जानकारी देते हुए इलेक्ट्रिक विभाग के कन्हैया बनता कमल कुमार ने बताया कि जोधपुर गढ़ चुका है उस पर 11000 के तार लगाया जाएगा ,तथा बिजली विभाग के वरीय पदाधिकारी के निर्देश निर्देश के अनुसार आगे की कार्य की जाएगी साथ ही उन्होंने अभी बताया कि वाटर ट्रीटमेंट कंपनी के द्वारा निर्माण कराये जा रहे पानी सप्लाई के लिए यह फूल लगाया जा रहा है। इस मौके पर विद्युत विभाग के एसडीओ कामेश्वर ठाकुर, कनीय अभियंता कमल कुमार अंचल अमीन राजाराम मेहता ,अंचल निरीक्षक रामरक्षा सिंह, सहित काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।