मझिआंव : : नपं 4 में पानी के लिए मशीन त्राहिमाम:
नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड नंबर 4 के मझिआंव खुर्द के ठाकुर टोला में लगभग मार्च से ही जल मीनार में पानी का स्तर नीचे चले जाने के कारण पानी नहीं मिल रहा है ।जिससे लोगों को पीने के लिए पानी की समस्या बनी हुई है। आदमी के साथ-साथ पशुओं को भी पानी के लिए काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। नगर पंचायत के द्वारा टैंकर से पानी सप्लाई किया जाता था । परंतु जैसे ही वर्षा हुई कि पानी देना बंद कर दिया गया। जिससे लोगों को पीने के लिए पानी के लिए काफी दूर से पानी ढोकर लाना पड़ रहा है। ग्रामीणों में दुर्गा देवी, पूनम देवी, चिंता देवी, जगत देवी, गिरवर ठाकुर, जितेंद्र ठाकुर, चिंता देवी ,मंजू देवी, चंद्रावती कुमार ,पुनिया देवी ,पूर्णिमा देवी, तारा देवी सहित अन्य ग्रामीणों ने अभिलंब कार्यपालक पदाधिकारी से जब तक चापानल में पानी नहीं आ जाता है तब तक टंकर द्वारा पानी दिलाने की मांग की है।
बताते चलें कि उक्त स्थल पर नगर पंचायत के द्वारा जल मीनार लगाया गया है परंतु पानी जापान नल का स्तर नीचे चले जाने के कारण वह बेकार पड़ा हुआ है। इस संबंध में कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार से संपर्क करने पर संपर्क नहीं हो सका।
शौचालय में घटिया एक लगाने पर ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त
प्रखंड क्षेत्र के खरसोता गांव में स्वच्छता विभाग द्वारा शौचालय का निर्माण कराया जा रहा है । जिसमें घठीया सामग्रियों का उपयोग किया जा रहा है। इस संबंध में जानकारी देते उक्त गांव निवासी सह लाभुक विजय पासवान ने कहा कि संवेदक एवं संबंधित विभाग के अभियंता के मिलीभगत से घटिया शौचालय निर्माण कराया जा रहा है। कहा कि सीमेंटेड इंट है लेकिन हाथ से मसलने के बाद टुट जा रहा है।
शौचालय निर्माण में गलत सामग्री का उपयोग किया जा रहा है। बताते चलें कि शौचालय निर्माण लगभग 12 हजार रुपए की लागत से कार्य पिछले कई साल से ही कराया जा रहा था। जो लक्ष्य को प्राप्त नहीं किया था। लेकिन अब संवेदक के द्वारा शेष बचे शौचालय निर्माण कराया जा रहा है। लेकिन घठीया सामग्री का उपयोग किया जा रहा है। इस संबंध में शौचालय के जिला कौर्डीनेटर राजन सिंह ने कहा कि अगर गलत सामग्री का उपयोग किया जा रहा है तो उसका जांच कर निर्माण कार्य रोका जाएगा, और साथ ही संबंधित निर्माण कार्य के संविदा के विरुद्ध कार्रवाई हेतु अधिकारियों को लिखित शिकायत भेजने की बात कही ।

: बीडीओ ने की समीक्षा बैठक
प्रखंड सभागार में प्रखंड विकास पदाधिकारी नितेश भास्कर ने अपने विभागीय कर्मियों के साथ विकास योजनाओं से संबंधित समीक्षात्मक बैठक किया।
बैठक के दौरान उन्होंने प्रखंड में चल रहे सभी विकास योजनाओं की विस्तृत प्रगति रिपोर्ट की जानकारी ली। इस बैठक में विशेषकर ग्रामीण योजना, बिरसा हरित ग्रामीण योजना (बागवानी), वार्मिंग कंपोस्ट सुखदा वाटर हार्वेस्टर पेंशन संबंधित आधार लिंक कराना मनरेगा में मजदूरों का लिंक कराना इत्यादि, योजनाओं पर चर्चा की गई। तथा सभी पंचायतों में निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप कार्य करने की बात कही। उन्होंने कहा की निर्धारित लक्ष्य को पूरा करते हुए किसी भी परिस्थिति में इस योजना को इस माह के 25 जुलाई तक पूरा करते हुए धरातल पर उतारने को सख्त निर्देश दिया।साथ ही उपरोक्त सभी योजनाओं को पूरी ईमानदारी के साथ धरातल पर उतारते हुए सभी योजनाओं को प्रगति रिपोर्ट समय सीमा के अंदर प्रखंड कार्यालय में जमा करने का सख्त निर्देश दिया।
संबंधित योजनाओं को कर्मियों के द्वारा कार्य में कोताही बरतने पर कार्रवाई करने की हिदायत दी। मौके पर कनीय अभियंता सिराज अंसारी, अमर कुमार, सहायक अभियंता बख़्तियार अफजल, पंचायत सचिव शिव शंकर ठाकुर, रविंद्र नाथ दुबे, जयप्रकाश जयसवाल, मुकेश कुमार पांडे, बीपीओ बिरेंद्र कुमार गुप्ता, रोजगार सेवक सत्येंद्र ठाकुर,प्रेम कुमार, अशोक कुमार सहित अन्य प्रखंड कर्मी उपस्थित थे।