बंशीधर नगर :
श्री बंशीधर नगर-प्रखंड के सलसलादी ग्राम स्थित दामर टोला पर मंगलवार को यक्ष्मा जांच सह जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया.
शिविर में उपस्थित वरीय चिकित्सा पर्यवेक्षक सुनील कुमार ने ग्रामीणों को यक्ष्मा के लक्षण,बचाव व सरकार द्वारा मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी विस्तार से दिया.उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा वर्ष 2025 तक देश व राज्य को यक्ष्मा मुक्त करने का लक्ष्य निर्धारित है.इस लक्ष्य को प्राप्त करने में ग्रामीणों की सहभागिता आवश्यक है.उन्होंने कहा कि लगातार दो सप्ताह तक खांसी रहना,वजन कम होना,भूख नही लगना तथा बलगम के साथ खून आना यक्ष्मा का लक्षण है.ऐसी स्थिति में उन्होंने बलगम की जांच सरकारी अस्पताल में कराने की जानकारी दिया.उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति यक्ष्मा रोग से पीड़ित है,उन्हें सरकार द्वारा कई सुबिधायें मुफ्त दिया जाता है.उन्होंने कहा कि यक्ष्मा पीड़ितों को दवा मुफ्त मिलता है.500 रुपये प्रति माह 6 माह तक दिया जाता है.साथ ही उन्होंने अन्य जानकारियां भी विस्तार से दिया.शिविर में सीएचओ शांतिलता मड़की,एमपीडब्ल्यू विनीत कुमार पांडेय,चंद्रपति सिंह,ए एन एम अंजू कुमारी,सोना कुमारी,सहिया रेणु देवी,संगीता देवी,आंगनबाड़ी सेविका एरुन कौशर,ग्रामीण नागेन्द्र चंद्रवंशी, रमेश्वर पाल,शम्भू चौधरी,अलीम अंसारी,रेखा देवी,ललिता देवी,प्रभा देवी,विद्यावती देवी,पनपती देवी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.