गढ़वा :
दिल के रोग से जुड़ी एक गरीब महिला को मिलाप मेडिकल सेंटर के प्रयास से डीएम कार्डियोलॉजी डॉ पंकज प्रभात ने नया जीवन दिया है.
उक्त महिला का सफल ऑपरेशन के बाद उसे मिलाप मेडिकल सेँटर में रखा गया है और अब वह खतरे से बाहर है. मंगलवार को मिलाप मेडिकल सेंटर में संयुक्त रूप से एक प्रेसवार्ता कर डॉ पंकज प्रभात, मिलाप मेडिकल सेंटर के निदेशक डॉ असजद अंसारी एवं महिला रोग विशेषज्ञ डॉ महजबीं ने दी. मौके पर डॉ असजद ने बताया कि उक्त महिला बुल्का गांव निवासी कमला देवी 32 वर्षीय को गंभीर स्थिति में 21 मई को रात्रि में मिलाप मेडिकल सेंटर में भर्ती किया गया. जहां डॉ असजद ने जांच के बाद डॉ मनीष कुमार सिंह से सलाह कर डीएम कार्डियोलॉजी डॉ पंकज प्रभात से उक्त महिला को दिखाने को कहा. ततपश्चात डॉ पंकज प्रभात मिलाप मिडिकल सेंटर में पहंचकर उक्त महिला की जांच की. डॉ पंकज ने बताया उक्त महिला का ईको करने के बाद बाद पता चला कि उसके हृदय के आस-पास काफी पानी भरा हुआ है जिसके कारण उसे सांस लेने में काफी परेशानी हो रही हैै और उसका हृदय, पल्स, ब्लड प्रेशर आदि सब अनियमित है. महिला की स्थिति गंभीर होती जा रही थी. तब उसे प्रभात मेडिकल सेंटर में ईको कार्डियोग्राफी गाइडेड मशीन के माध्यम से जांच के बाद पेरी कार्डियो सेंटेसिस की मदद से उसके हृदय के आसपास जमा पानी को बाहर निकाला गया और उसेे कुछ मेडिसीन दी गयी. इसके बाद धीरे-धीरे उसकी हालत में सुुधार होने लगा और अब वह खतरे से बाहर है. डॉ पंकज नेे कहा मिलाप मेडिकल सेंटर की मदद से इस तरह का ईलाज गढ़वा में पहली बार किया गया है. उन्होंने कहा कि उक्त महिला का ईलाज मात्र 2500 रूपये में किया गया जबकि बड़े शहर में इसके लिये 50 हजार रूपये लगते. डॉ असजद ने कहा की उक्त महिला बहुत ही गरीब परिवार से है इसका पूरा ख्याल रखते हुए डॉ पंकज प्रभात की देख रेख में मिलाप मेडिकल सेंटर में आईसीयू में भर्ती है और उसके हृदय से निकाला गया पानी जांच के लिये बाहर भेजा गया है वहां से रिपोर्ट आने के बाद महिला का आगे का ईलाज किया जायेगा. इस मौके पर ओटी असिस्टेंट यूसुफ अंसारी, एएनएम संध्या, सेजल और कई लोग उपस्थित थे।