गढ़वा : झारखंड अधिविध परिषद द्वारा जारी किए गए मैट्रिक्स विज्ञान के परीक्षा परिणाम में गढ़वा के संवेदक राजू रंजन चौबे का सुपुत्र दिव्यांश मंगलम विद्यालय का नाम रोशन किया है। शांति निवास हाई स्कूल गढ़वा के छात्र दिव्यांश ने 85.80 प्रतिशत अंक लाकर अपने परिवार एवं गढ़वा का नाम भी रोशन किया है।
बचपन से ही पढ़ाई के प्रति रुचि एवं परिश्रम करने वाले दिव्यांश ने अपने परीक्षा परिणाम का श्रेय माता पिता एवं गुरुजनों को दिया है । दिव्यांश उसकी इच्छा आगे सॉफ्टवेयर इंजीनियर के रूप में पढ़ाई करने की है। मेराल प्रखंड के हासनदाग गांव के मूलनिवासी राजू रंजन चौबे गढ़वा के चिनिया रोड निवासी भी है ।जिनका पुत्र दिव्यांश ने अपने परिश्रम के बल पर झारखंड अधिविध परिषद में बेहतर परिणाम लाकर गढ़वा जिले का नाम रोशन किया है।