कांडी : कांडी प्रखंड के लमारीकला पंचायत अंतर्गत सननी गांव निवासी श्यामसुंदर प्रजापति का मिट्टी का पूरा घर ध्वस्त हो गया। घर ढह जाने के कारण यह परिवार पूर्ण रूप से बेघर हो गया। घर ढहने के कारण पीड़ित श्यामसुंदर की पत्नी को भी काफी चोट लगी है। घर के मलबा में चापाकल, अनाज, घर का बर्तन ओढ़ना विछावन चारपाई व चौकी सभी उसके नीचे दब कर बर्बाद हो गया है।
पीड़ित ने बताया कि बगल के पड़ोसी का पक्का का मकान बन गया है। उसके सटे मेरा मिट्टी का घर था। बरसात में पानी की नमी से मेरा घर धवस्त हो गया। उसने बताया कि पीएम आवास के लिए एसीसी डाटा में मेरा नाम था। लेकिन अपनी गरीबी व लाचारी के कारण प्रखंड कर्मी को चढ़ावा नहीं चढ़ा सका, जिस कारण मुझे आवास की स्वीकृति नहीं मिल सका।