गढ़वा : पलामू प्रमंडल के तीनों जिलों गढ़वा, पलामू एवं लातेहार में की जा रही खाद की कालाबाजारी पर गढ़वा विधायक झारखंड सरकार के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने संज्ञान लिया है। मंत्री श्री ठाकुर ने तीनों जिला के उपायुक्त को पत्र लिखकर किसानों को पर्याप्त मात्रा में निर्धारित मूल्य पर खाद उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है।
मंत्री श्री ठाकुर ने कहा है कि पलामू प्रमंडल का मुख्य पेशा कृषि है। इस खरीफ मौसम में किसानों को सरलता पूर्वक उचित मूल्य पर खाद उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। लॉकडउन जैसी विषम परिस्थिति में किसानों की आर्थिक स्थिति काफी बदहाल हो गई है। लाइसेंसधारी दुकानदार दूसरे राज्यों से खाद लाकर ब्लैक में बेच रहे हैं।
किसानों को मजबूरी में ऊंचे दामों पर खाद खरीदना पड़ रहा है। जबकि सामान्य किसानों के लिए ब्लैक में खाद खरीदना संभव नहीं है।
मंत्री ने तीनों जिला के उपायुक्त को लाइसेंसधारी खाद दुकानों को पर्याप्त मात्रा में निर्धारित दर पर खाद उपलब्ध कराने एवं कालाबाजारी ना हो इसकी निगरानी कराने का निर्देश दिया है।