गढ़वा : मुख्यमंत्री असाध्य बीमारी योजनांतर्गत विभिन्न असाध्य रोगियों को योजना का लाभ पहुचाने को ले गढ़वा सदर अस्पताल में मुख्यमंत्री असाध्य बीमारी योजना के कमिटी के पदाधिकारियों का बैठक सीएस डॉ एनके रजक के नेतृत्व में किया गया। जिसमें निर्णय लिया गया कि 3 मरीजों को फिलहाल इसकी सख्त आवश्यकता है। जिसमें डुमरिया निवासी कैंसर से पीड़ित अरुण तिवारी को 2 लाख, मोरबे निवासी शांति देवी को 3 लाख 99 हजार, एवं ओखरगड़ा निवासी कामेश्वर चौधरी को 26 हजार की राशि उपलब्ध कराई गई।
इस मौके पर सीएस डॉ रजक ने कहा कि सात महीनों में अभी तक 6 मरीजो में लगभग 19 लाख रुपये की सहायता प्रदान की गई। जबकि विधायक प्रतिनिधि स्वास्थ्य विभाग कंचन साहू ने कहा कि गढ़वा जिले में कैंसर, किडनी और लिवर सम्बंधित मरीज इस योजना से इलाज हेतु 5 लाख तक की सहायता प्राप्त कर सकते हैं।
यह योजना कई गरीब की जिंदगी बच सकती है। उन्होंने कहा कि स्थानीय विधायक सह मंत्री मिथिलेश ठाकुर के निर्देशन और स्वास्थ्य विभाग के सकारात्मक कार्य का नतीजा है कि यहाँ यह योजना का लाभ लोग ले रहे हैं। उन्होंने अपील किया है कि जो लोग असाध्य लोग से ग्रसित हैं, वे अस्पताल प्रबंधन से मिलें उन्हें अवश्य सहयोग किया जायेगा।
बैठक में कमिटी के डीएस डॉ रागनी अग्रवाल, डॉ यामिनी, डॉ राकेश तरुण उपस्थित थे।