रमना : प्रखंड कार्यालय रमना सहित आसपास के विभिन्न सरकारी तथा गैर सरकारी संस्थानों में कोविड-19 से बचाव एवं एवं सतर्कता के साथ 74 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर झंडोत्तोलन किया गया जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ख्याल रखा गया। मुख्य रूप से प्रखंड कार्यालय रमना मे प्रमुख मृत्युंजय कुमार सिंह द्वारा झंडोत्तोलन किया गया। जबकि थाना परिसर में थाना प्रभारी श्री प्रदीप कुमार हेम्ब्रम, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सक अरुण कुमार,पंचायत कार्यालय मड़वनिया पर मुखिया अखिलेश्वर पांडेय, एसबीआई रमना गणेश पुर्ति, जबकि ग्रामीण बैंक में अजय कुमार चौधरी, सहारा इंडिया में प्रबंधक धनंजय कुमार गुप्ता द्वारा बालिका उच्च विद्यालय में प्रधानाध्यापक महेंद्र प्रसाद गुप्ता द्वारा, उच्च विद्यालय रमना में प्रधानाध्यापक रामजी प्रसाद सिंह, मध्य विद्यालय गम्हरिया में श्री उमेश प्रसाद कर्ण, म.वि.रोहिला में सुनील कुमार शुक्ल, यंग स्टार ग्रुप एवं ट्रस्ट के कार्यालय पर अध्यक्ष प्रभात कुमार द्वारा झंडोत्तोलन किया गया तथा विभिन्न पार्टियों के प्रखंड कार्यालयों पर झंडोत्तोलन किया गया।