भवनाथपुर : भवनाथपुर सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों में स्वतंत्रता दिवस पर शान से तिरंगा लहराया गया प्रखंड कार्यालय में प्रमुख रीता देवी, वन कार्यालय रेंजर अजित सिंह, थाना परिसर में प्रभारी थाना प्रभारी रंजीत महतो, प्लस टू विद्यालय में विकास प्रजापति, एस बी आई बैक में नीलेश्वर कुमार, ग्रामीण बैंक भवनाथपुर में नीरज झा , ग्रामीण बैंक बुका रणजीत कुमार , सेल परिसर में जीएम संजय सिंह, शिशु विद्या मंदिर टाउनशिप ब्रजेश सिंह, शिव शरण संस्थान वरिष्ठ पत्रकार सीता राम पाठक, सहित जगहों पर लोगों ने सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए झंडोतोलन किया।