गढ़वा : समाजसेवी स्वर्गीय बैजनाथ तिवारी के पुण्यतिथि पर सोशल डिस्टेंसिंग के साथ श्रद्धांजलि अर्पित करने का कार्यक्रम किया गया। यह कार्यक्रम गढ़वा तिवारी रेस्ट हाउस के प्रांगण मे आयोजित किया गया। परिषर स्थित स्वर्गीय बैजनाथ तिवारी के प्रतिमा पर स्थानीय लोगों के द्वारा माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया। ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष श्री रामकृष्ण तिवारी प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री उमाकांत तिवारी सहित अनेक स्कूल संचालकों एवं स्थानीय समाजसेवी की उपस्थिति में स्वर्गीय बैजनाथ तिवारी के द्वारा समाज सेवा से जुड़े अनेक उत्कृष्ट एवं पुण्य कार्य की चर्चा की गई। श्री रामकृष्ण तिवारी ने कहा की आज के समाजसेवियों के लिए स्वर्गीय बैजनाथ तिवारी के द्वारा किए गए पुण्य कार्य मील के पत्थर साबित होते हैं।