गढ़वा : गढ़वा में एकबार फिर आज 28 कोरोना संक्रमित मिले। अब तक चाल लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत भी हो चुकी है। आज 28 संक्रमितों के मिलने के साथ ही गढ़वा में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 659 हो गई है। 519 संक्रमित ठीक होकर अपने घर वापस लौट गए हैं। अभी भी 136 कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज जिले के विभिन्न कोविड अस्पताल में किया जा रहा है।
इस संबंध में मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ एनके रजक ने कहा कि आज मिले संक्रमितों में बरडीहा के चार, केतार के छह, बंशीधर नगर के छह, बेलचांपा के छह एफसीआई के एक, जोबरइया के दो, भंडरिया के एक, गढ़वा शहर के दो, इसमें एक सहिजना का व एक टंडवा का संक्रमित पाया गया है।