मझिआंव : थाना क्षेत्र के तलशबरिया पंचायत के मुखिया महताब आलम सहित आधा दर्जन लोगों के द्वारा कोर्ट के आदेश का उल्लंघन करते हुए कोर्ट में विचाराधीन जमीन पर मनरेगा योजना के तहत सरकारी कार्य मेड़ बंधी का कार्य शुरू कर दिया गया है,जिसकी लिखित सीओ, बीडीओ सहित थाना को भी दिया गया है। दिए गए आवेदन में मे जमीन मालिक शाहीद अहमद सिद्दीकी के द्वारा लिखा गया है कि हमारा रैयती जमीन पर आपसी बंटाईदारों के द्वारा मनरेगा योजना को लेकर उस जमीन पर पंचायत के मुखिया महताब आलम के द्वारा बल पूर्वक मनरेगा कार्य कराया जा रहा है,जबकि वह मामला जिला जज के यहां कोर्ट में लंबित है, जो अभी मामला चल रहा है ,इसी बीच मनरेगा योजना के तहत 2022 23 में मेड़बंदी कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है ,तथा उसमें तालाब एवं डोभा योजना की भी स्वीकृत दी गई है, जिसमें यह भी लिखा गया है कि पंचायत के मुखिया महताब आलम के अलावें उस जमीन के विपक्षी या प्रतिद्वंदी जमीरून निशा, तौकिर हुसैन,शामा परवीन, दानिश हुसैन, शेख मोहम्मद कुदूश का नाम शामिल हैं, उक्त सभी के द्वारा जो मामला कोर्ट में लंबित है उस जमीन पर बलपूर्वक सरकारी योजना कार्य किया जा रहा है, उस कार्य को रोक लगाते हुए जांचोंउपरांत कानुनी कार्रवाई करने की मांग की है, कोर्ट का परिवाद संख्या 12/22है, इस संबंध में अंचल पदाधिकारी रामजी प्रसाद गुप्ता ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है इस पर अंचल निरीक्षक को जांच के लिए निर्देश दिया गया है जांच उपरांत संबंधित लोगों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
इसकी प्रतिलिपि कॉपी थाना प्रभारी, मनरेगा बीपीओ, सहित अन्य पदाधिकारी को दी गई है।