भवनाथपुर : फाइलेरिया मुक्त अभियान की शुरुआत सोमवार को भवनाथपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ दिनेश कुमार सिंह ने अस्पताल में दवा खिलाकर किया।
मौके पर प्रभारी डॉ सिंह ने बताया फाइलेरिया से बचाव के लिए एमडीए सप्ताह 10 से 20 अगस्त के दौरान दवा की खुराक लेने की अपील की। उन्होंने कहा कि 10 से 13 अगस्त तीन दिनों तक बुथस्तर पर तथा 14 से 20 अगस्त तक सेविका और सहिया द्वारा डोर-टू-डोर भ्रमण करके मुफ्त में दवा खिलाया जाएगा। इसमें 2 वर्ष से कम उम्र के बच्चों, गर्भवती महिलाओं एवं गंभीर रूप से बीमार व्यक्तियों को छोड़कर सभी को उम्र के मुताबिक डीईसी और एल्बेंडाजोल की निर्धारित खुराक खिलाई जाएगी। उन्होंने सभी से इस कार्यक्रम में सहयोग करके समाज को फाइलेरिया से मुक्त करने का अपील की है।
मौके पर डॉ जफर हसन,आयुष डॉ अभिनीत विश्वास,एकाउंटेंट मैंनेजर प्रदीप कुमार पाठक, अनुरंजन पांडेय, सुनील कुमार पटेल, एएनएम रानी कुमारी, आमोद कुमार सहित लोग उपस्थित थे।