गढ़वा : आज गढ़वा सदर अस्पताल में राजू चन्द्रवंशी अपने मित्र सोनू शर्मा और जावेद खान से 2 यूनिट ब्लड डोनेट करा कर एक महिला की जान बचाई।
जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि सुनीता देवी उम्र 32 साल, पति उदय शर्मा, घर धुरकी प्रखंड की रहने वाली मरीज को प्रसव के लिए 2 यूनिट ब्लड की आवश्यकता थी। जैसे ही राजू चन्द्रवंशी को पता चला, उन्होंने अपने मित्र से बात कर रक्त की कमी को पूरी की। मौके पर सबीर खान, राकेश शर्मा, समीर, राजा, और छोटू शर्मा उपस्थित थे।