कांडी : कांडी पुलिस ने पांच दिन पूर्व हुए हत्या के एक मामले का उद्भेदन कर एक आरोपी को सोमवार को जेल भेज दी।
थाना प्रभारी राम अवतार ने बताया कि आज से पांच दिन पूर्व कवलदाग गांव के एक युवक की हत्या कर दी गयी थी। पुलिस ने सघन छापामारी चला कर एक आरोपी सोनपुरवा गांव निवासी 25 वर्षीय दिनेश यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। उन्होंने बताया कि इसके अन्य साथियों को गिरफ्तारी के लिए छापामारी जारी है।