गढ़वा : गढ़वा पुलिस ने सोमवार को मारपीट करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
गिरफ्तार व्यक्ति गढ़वा थाना क्षेत्र के टंडवा मोहल्ला निवासी शिव साव का पुत्र संजय प्रसाद साव बताया गया है।
इस संबंध में थाना प्रभारी लक्ष्मीकांत ने बताया कि टंडवा मोहल्ला निवासी गौरी शंकर प्रसाद गुप्ता की पत्नी उर्मिला देवी द्वारा गढ़वा थाने में आवेदन दिया गया था। जिसमें संजय प्रसाद साव द्वारा उक्त महिला को डायन भूत का आरोप लगाकर मारपीट किया गया था।
थाना प्रभारी ने बताया कि इसके अलावा गढ़वा थाना क्षेत्र के बनपुरवा गांव निवासी विनोद दुबे का पुत्र हरिशंकर दुबे को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। हरिशंकर दुबे वारंटी थे।