कांडी : मुख्य बाजार स्थित झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक के सामने सोमवार की दोपहर अरुण राम की दुकान में रखे गैस सिलेंडर में अचानक आग लग गई। सिलेंडर फटने की ध्वनि इतनी तेज थी कि पास पड़ोस के दुकानदारों ने भयभीत होकर अपनी दुकान छोड़ दूर भाग चुके थे। मौके पर मौजूद लोगों ने सिलेंडर के आग पकड़ने से पहले ही रेती व मिट्टी डालकर आग बुझाने की।
वहीं बीडीओ जोहन टुडू के प्रयास से नवल इंडेन गैस एजेंसी के कर्मियों द्वारा आग पर काबू पाने के लिए फ़ायर सिलेंडर का भी प्रयोग किया गया, लेकिन तब तक आग काबू से बाहर हो चुका था। वहीं सिलेंडर फटने की डर से कहीं लोग घायल न हो जायें, बीडीओ व कांडी पुलिस ने मुख्य सड़क को दोनों तरफ से लोगों की आवागमन पर रोक लगाये रखा।
सिलेंडर फटने से बच गया घण्टों देरी बाद गैस खत्म होने पर स्वतः आग का जलना बन्द हुआ।
सिलेंडर के आग पकड़ने के कारणों का कोई पता नहीं चला है। गैस सिलेंडर के रेगुलेटर से गैस लीक होने से यह घटना हुई हो। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि यदि समय रहते लोग ने सतर्कता नहीं बरती होती तो कोई भी बड़ा हादसा हो सकता था। गनीमत रही कि हादसा होने से बचाव रह गया। आग पकड़ने पर सिलेंडर फट सकता था।