मझिआंव :
आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार" के द्वितीय चरण के तहत बरडीहा प्रखंड के जतरो बंजारी पंचायत में शिविर का आयोजन किया गया। आयोजित शिविर में उपायुक्त गढ़वा रमेश घोलप का स्वागत ढोल नगाड़े व मांदर बजाकर नृत्य प्रस्तुत कर किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत उपायुक्त को मंचासीन प्रखंड विकास पदाधिकारी, जिला परिषद सदस्य, मुखिया, पंचायत समिति सदस्य एवं प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष द्वारा बुके देकर तथा सामूहिक रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।
मुख्यमंत्री झारखंड सरकार द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के अंतर्गत बरडीहा प्रखंड के जतरो बंजारी पंचायत के विभिन्न ग्रामों के ग्रामीणों को विभिन्न योजनाओं से आच्छादित करने का कार्य किया गया।
महत्वपूर्ण सरकारी योजना सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना के तहत आयोजित शिविर में प्रतीकात्मक रूप से विभिन्न स्कूली छात्राओं को योजना से आच्छादित किया गया, जिसमें राबिया खातून, कन्यन कुमारी, सकीना खातून, कोरैशा खातून, अंजली कुमारी आदि कुल 10 लोगों को इस योजना से लाभान्वित किया गया। जेएसएलपीएस के अंतर्गत बैंक क्रेडिट लिंकेज से कुल 10 समूहों को डेढ़-डेढ़ लाख रुपए की दर से कुल 15 लाख रुपए का चेक संगीता देवी, सैमसुन बीबी, जरीना बीबी, कुलसुम बीबी एवं हाजरा बीबी आदि को प्रदान किया गया। सोना-सोबरन धोती साड़ी योजना के अंतर्गत मैमून बीबी, बंधिया कुंवर, समुन्द्री कुंवर व नसीमा बीबी समेत कुल 25 लोगों के बीच धोती साड़ी लुंगी का वितरण किया गया।
संजय रजवार, जुबेदा बीबी, शांति देवी व धनमनिया कुंवर आदि कुल 15 लोगों के बीच कम्बल वितरित किया गया। सर्वजन पेंशन योजना के तहत वीरेंद्र ठाकुर, शांति देवी, विश्वनाथ राम, इश्तियाक अंसारी, इम्तियाज अंसारी व कोरेशा बीबी आदि कुल 10 लोगों को पेंशन योजना से आच्छादित किया गया। पेंशन योजना से लाभान्वित होकर माननीय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का लाभुकों ने आभार प्रकट किया। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आसमां बीबी, आयसुन बीबी, विश्वनाथ राम, शिव कुमार राम एवं रामाश्रय रजवार को पीएम आवास से लाभान्वित किया गया। मनरेगा योजना के तहत को उपायुक्त श्री घोलप ने जतरो बंजारी पंचायत के ग्राम सेमरी एवं जतरो बंजारी में कुल 18941 रुपए की लागत से मेढ़बंदी हेतु शिलान्यास किया।
उपायुक्त श्री घोलप द्वारा शिविर में लगाए गए विभिन्न विभागों के स्टाल का बारी बारी से निरीक्षण किया गया एवं कार्यप्रणाली की जानकारी ली गई। साथ ही ग्रामीणों से प्राप्त आवेदनों का निष्पादन ध्यानपूर्वक व सहजता से करने हेतु निर्देशित किया गया। उन्होंने शिविर में उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए सरकार द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के विषय में जानकारी दी तथा योग्य लोगों को योजना का लाभ लेने हेतु जागरूक किया। उन्होंने स्थानीय जनप्रतिनिधियों, बुद्धिजीवियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियों से योजनाओं के बारे में लोगों को अवगत कराने का अनुरोध किया। श्री घोलप ने सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना से आच्छादित छात्राओं को सरकार द्वारा मिल रहे राशि का सदुपयोग करने व पढ़ाई लिखाई में खर्च करने की बात कही।
साथ ही इस योजना के बारे में अन्य छात्राओं को भी अवगत कराने की बात कही, ताकि अन्य योग्य छात्राएं भी इस योजना से लाभान्वित होकर पढ़ाई लिखाई में अच्छा कर अपने माता-पिता, गांव शहर व राज्य का नाम रोशन कर सके। उन्होंने छात्राओं से अपनी पढ़ाई पूरी करने एवं 18 वर्ष से कम उम्र में शादी नहीं करने की बात कही। साथ ही शिविर में ग्रामीणों को अपने आवश्यकता अनुरूप योजनाओं का लाभ लेने हेतु शिविर में लगाए गए स्टॉल में जाकर जानकारी प्राप्त करते हुए सरकारी योजनाओं का लाभ लेने को कहा। शिविर में उपरोक्त योजनाओं के अतिरिक्त प्रमाण-पत्र निर्गत हेतु, स्वास्थ्य एवम पोषण, वन विभाग, बैंक, शिक्षा विभाग, पंचायती राज, विद्युत विभाग, एस बी एम, ई-श्रम, विद्युत व अन्य मामले से संबंधित आदि का भी स्टॉल लगाया गया था एवं हेल्पडेस्क की व्यवस्था की गई थी।
आयोजित किये गये शिविरों में सभी प्राप्त आवेदनों के निष्पादन हेतु पोर्टल पर अपलोड किया गया। शिविर में प्रखंड विकास पदाधिकारी दीपमाला, मुखिया रुकसाना बीबी, पंचायत समिति सदस्य निर्मला देवी, 20 सूत्री अध्यक्ष शिव प्रसाद गुप्ता, जिला परिषद सदस्य जिला एवम प्रखंड व अंचल के कर्मी एवम पदाधिकारी समेत अन्य लोग तथा काफी संख्या में ग्रामीण जनता उपस्थित थें। कार्यक्रमों का आयोजन कर "आपकी योजना-आपकी सरकार- आपके द्वार" के तहत शिविर के जरिये विभिन्न प्रखंडों एवं पंचायतों के आम नागरिकों को सरकार द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ सरलता से पहुचाने का कार्य किया जा रहा है। आज शिविरों का आयोजन उक्त प्रखंड एवं पंचायत के अलावे जिले के अन्य प्रखंडों यथा- मंझिआव, कांडी, नगर उंटारी, मेराल, भवनाथपुर एवं गढ़वा में भी किया गया था।