भवनाथपुर : भवनाथपुर स्थानीय ब्लॉक से महेशपुर स्थानांतरित बीडीओ उमेश मंडल को कर्मियों ने एक सादे समारोह में भावभीनी विदाई दी। बीडीओ के आवास में आयोजित हुए कार्यक्रम में कर्मियों ने शॉल ओढ़ाकर और गुलदस्ता देकर सम्मानित किया।
मौके पर कर्मियों ने कहा कि बीडीओ सर हमलोगों के साथ टीम भावना से कार्य किए। इनके साथ बहुत कम समय ही कार्य करने का मौका मिला। सभी ने इनके उज्वल भविष्य की कामना की।
जबकि बीडीओ श्री मंडल ने कहा कि यहां लोगों से जो सहयोग और प्यार मुझे मिला वही याद को साथ लेकर जा रहा हूं। उन्होंने कहा कार्य के लिए बहुत कम समय मिलने के वजह अपनी सोच के मुताबिक कार्य नहीं कर सके, जो बराबर हमें खटकता रहेगा।
मौके पर प्रभारी बीपीओ वीरेंद्र प्रसाद यादव, मुखिया रामसुरत राम, अरुणेश कुमार, पंचायत सेवक सूर्यदेव सिंह, प्रेमचंद राम, राजेन्द्र राम, मनीष जायसवाल, मनीष कुमार आदि उपस्थित थे।