मझिआंव :
नगर पंचायत क्षेत्र के विभिन्न छठ घाटों एवं ग्राम पंचायत के छठ घाटों का बीडीओ नितेश भास्कर एवं नपं के कार्यपालक पदाधिकारी निकिता बाला के द्वारा निरीक्षण किया गया। तथा विधि व्यवस्था दुरुस्त करने का कर्मचारियों को निर्देश दिया
गया। साथ में सुरक्षा को लेकर पुलिस बल की भी तैनाती की गयी है। छठ घाट में :मेला घाट, पंपू घाट, राधा कृष्ण मंदिर घाट, बैलगाड़ी घाट, आमर ,बकोईया रपूरा ,दुबे तहले सहित अन्य घाटों का निरीक्षण किया गया। इस मौके पर नगर पंचायत के सफाई प्रभारी राकेश श्रीवास्तव, अमित पाठक, अनूप तिवारी सहयोग अन्य लोग उपस्थित थे