गढ़वा : श्री राम दल चिरौंजीया के द्वारा थैलेसीमिया पीड़ित बच्चा को बी पॉजिटिव 1 यूनिट ब्लड शंकर कुमार गुप्ता जी के द्वारा, दिया गया
इस अवसर पर उपस्थित थे गढ़वा रंका विधानसभा क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी मनिष कुमार गुप्ता युवा समाजसेवी अभिषेक तिवारी सुरज गुप्ता, जेई विवेक कुमार
मनिष कुमार ने कहा :- ब्लड डोनेट करना काफी सराहनीय कार्य है लेकिन लोगों में इसके लिए अभी इतनी जागरूकता नहीं हैं। सामाजिकक संस्थाओं को आगे आकर कैम्प लगाकर लोगों को जागरूक करना चाहिए। साथ ही इसके फायदों से भी लोगों को अवगत कराना चाहिए ताकि लोगों में उत्सुकता पैदा हो।
अभिषेक तिवारी ने कहा :- रक्त दान हमारा सामाजिक दायित्व है। हमारे रक्तदान से किसी भी ¨जदगी बच सकती है, इसी भावना से रक्तदान करना चाहिए।
हम रक्तदान शिविर का प्रतीक्षा न करके स्वयं ही पहल करके रक्तदान करें। ताकि जरूरतमंद को आपातकाल में निराश न होना पड़े। रक्त दान से शरीर में कमजोरी नहीं आती है। जितना रक्त निकलता है उसकी पूर्ति एक-दो दिन में हो जाती है।