भवनाथपुर : भवनाथपुर प्रखंड के मकरी के गड़ेरियाडीह टोला निवासी धर्मदेव पाल की 70 वर्षीय वृद्ध माता भागमनी कुंअर का शव मंगलवार की सुबह में घर के बगल में कुंआ से संदेहास्पद स्थिति में निकाला गया।
जिसकी सूचना पर पहुंची थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए गढ़वा भेज दिया है। परिजनों ने बताया कि वह दो दिनों से घर से लापता थी। जिसकी खोजबीन की जा रही थी, पर कुछ पता नहीं चला। जिसके बाद सुबह में कुआं में शव देखने के बाद निकलवाया गया।
कुआं से निकालने वाले नंदु पाल ने बताया कि वृद्ध महिला के साड़ी के आंचल में ईंट बांधा हुआ था। साथ ही कुआं में पटवन के लगाया गया पंप के सेक्शन पाइप में महिला फंसी हुई थी,जिसकारण से वह पानी के ऊपर नहीं आ पा रही है।
जबकि वृद्ध महिला का पुत्र धर्मदेव पाल ने थाना में लिखित दिया है कि हमें किसी पर शक नहीं है और कुआं में गिरने से ही मौत हुआ है।
जबकि इस संबंध में थाना प्रभारी सीबी प्रसाद सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला संदेहास्पद प्रतीत होता है। लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कह जा सकता है।