गढ़वा थाना क्षेत्र के नवादा गांव से पुलिस ने एक महिला के फेसबुक पर टिप्पणी करने के आरोप में तीन नाबालिग को हिरासत में लिया है।
घटना के संबंध में महिला के पति ने बताया कि नवादा गांव के युवक द्वारा किसी दूसरे के नाम पर फेसबुक आईडी बनाकर उसके पत्नी को मैसेज किया था। इसके बाद पता लगने पर मैंने तीनों युवक को समझाने बुझाने की कोशिश किया था। रक्षाबंधन के दिन जब मैं अपनी पत्नी को लेकर छतरपुर से नवादा गांव अपने ससुराल गया तब वहाँ उक्त लोगों ने अपने साथी के साथ मिलकर उसके साथ मारपीट किया।
इस घटना के बाद महिला द्वारा गढ़वा थाने में उक्त सभी के विरुद्ध आवेदन दिया था इसके बाद पुलिस ने तीनों को हिरासत में लेकर मामले की छानबीन कर रही है।