रमकंडा : रमकंडा भंडरिया मुख्य मार्ग के सेमरटाड़ टोला के समीप सोमवार को स्विफ्ट कार CG15CW 9021दुर्घटना ग्रस्त हो गई है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार उक्त स्विफ्ट कार छत्तीसगढ़ से मेदिनीनगर की और जा रहा था की अचानक चालक को झपकी आने के बाद स्विफ्ट कार सड़क किनारे बने पुलिया पर रोलिंग को तोड़ते हुए दुर्घटनाग्रस्त हो गई। वहीं उसमें सवार दो लोग बाल बाल बच गये। ग्रामीणों के सहयोग से गाड़ी को काफी प्रयास के बाद किसी तरह बाहर निकाला गया।
घटना के जानकारी मिलते ही रमकंडा पुलिस घटना स्थल पर पहुँचकर गाड़ी को जब्त कर थाने ले आई है।