मझीआंव : मझीआंव व कांडी थाना क्षेत्र के सिवाना स्थित भीमबराज पुल पर जपला की ओर से आ रही भेंड़ से भरा 2 पिकअप वाहन को भीम बराज पूल पर तैनात गार्ड एवं ग्रामीणों ने रविवार की देर शाम लगभग 7 बजे तेज गति से पार कर रही वाहन को पकड़ा।
इसकी सूचना तत्काल कांडी थाना पुलिस को दी गई। लेकिन लगातार 2 घंटे इंतजार करने के बाद पुलिस नहीं पहुंच सकी। पुलिस की आने की गतिविधियां से निराश होकर आखिरकार गार्ड एवं ग्रामीणों ने पिकअप वाहन को छोड़ दिया। इसके पूर्व गार्ड एवं ग्रामीणों द्वारा पूछे जाने पर पिकअप पर सवार चालक ने बताया कि पलामू जिले के जपला से खरीद कर भेड़ ले जा रहे हैं और गढ़वा जाकर व्यापारी के हांथ से बिक्री कर देंगे। कहा की भेंड़ दूसरे राज्यों में भेजा जाएगा।
काफी इंतजार करने के बाद पुलिस नहीं पहुंच सकी। आखिरकार थक हार कर गार्ड एवं ग्रामीण पिकअप वाहन को लाचारी बस छोड़ दिया।
इधर पुलिस प्रशासन द्वारा चलाई जा रही गश्ती अभियान में बढ़ती जा रही शिथिलता का कारण दर्शाता है। क्योंकि शिथिलता के कारण ही पशुओं का व्यापार करने के लिए व्यापारी चूक नहीं रहे हैं और इसका सिलसिला जारी है। इसके बावजूद भी प्रखंड के प्रशासनिक अधिकारी का ध्यान नहीं है।
गौरतलब हो कि सूचना देने के बावजूद भी प्रशासन मौके पर नहीं पहुंच पा रहे हैं। जिससे की सूचना देने वाले सूचनार्थ का खतरा बराबर दिख रहा है। ऐसी स्थिति में सूचनार्थ का जिंदगी खतरे से खाली नहीं है।