गढ़वा : गढ़वा में आज फिर से 11 कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई है।
इसमें तीन मेराल के स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी शामिल है। 6 संक्रमित आज ठीक होकर अपने घर वापस लौट गए हैं।
अभी भी जांच चल रहा है। संक्रमितों की संख्या बढ़ भी सकती है। अब तक गढ़वा में तीन लोगों की मौत कोरोना संक्रमन से हो गई है।
इसी के साथ गढ़वा में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 514 हो गई है। 338 संक्रमित ठीक होकर अपने घर वापस लौट गए हैं। अभी भी 156 कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज जिले के विभिन्न कोविड अस्पताल में किया जा रहा है।
इसकी जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर एनके रजक ने कहा कि
आज तीन संक्रमित मेराल स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी हैं।
जबकि चार संक्रमित बंशीधर नगर से हैं। कल कोरोना संक्रमण से जिस व्यक्ति की मौत हुई थी, यह चारों उन्हीं के संपर्कित हैं, एक संक्रमित भवनाथपुर सीआईएसएफ का है जबकि तीन संक्रमित गढ़वा प्रखंड के हैं इसमें एक बेलचंपा का है।
सीएस ने कहा कि कोरोना संक्रमण अस्पताल के चिकित्सा कर्मियों में भी फैलने लगा है। ऐसे में चिकित्सक व चिकित्सा कर्मी को भी सुरक्षित रह कर काम करने की आवश्यकता है। वे सुरक्षित रहेंगे सभी लोगों का समुचित इलाज कर पाएंगे। सभी भीड़ भाड़ से बचें।