रमकंडा : रविवार को स्वास्थ्य विभाग ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में रमकंडा प्रखंड मुख्यालय के 102 लोगों का कोरोना जांच के लिए सैम्पल लिया। जिसमें प्रखंड मुख्यालय के दुकानदार, राशन डीलर सहित पुलिसकर्मी शामिल हैं। वहीं जांच के बाद 75 लोगों की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है।
जानकारी देते हुए स्वास्थ्य विभाग के बीपीएम सुधीर कुमार ने बताया कि 75 लोगों का एंटीजन किट से जांच किया गया है, जिसका रिपोर्ट निगेटिव आया है। वहीं 27 लोगों का आरटीपीसीआर जांच किया गया है। जिसकी रिपोर्ट दो दिनों के बाद आएगा। इसके साथ ही बीते बुधवार को 50 लोगों का किये गए कोरोना जांच की रिपोर्ट भी निगेटिव आया है। इधर दूसरी तरफ 125 लोगों का रिपोर्ट निगेटिव आने पर प्रखंड के लोगों ने राहत की सांस ली है।
इस मौके पर लैब टेक्नीशियन रविशंकर कुमार, एमटीएफ पंकज विश्वकर्मा,अनिल कुमार बिटीटी अनूप कुमार, धर्मेंद्र कुमार सहित कई लोग उपस्थित थे।