भवनाथपुर : भवनाथपुर थाना क्षेत्र में लॉकडाउन का अनुपालन कराने को लेकर रविवार को थाना के अवर निरीक्षक रणजीत कुमार महतो, पीएसआई संजय बेदिया, सअनि अनुज कुमार सिंह,माणिक राम के नेतृत्व में पुलिस बल के जवानों ने जगह-जगह सड़क पर उतरकर बगैर मास्क पहनकर घुमनेवालों के खिलाफ कारवाई करते हुए एक ट्रैक्टर चालक सहित 10 लोगों को पकड़कर थाना लायी। इसके बाद सभी के ऊपर लॉकडाउन उल्लंघन करने का केस दर्ज करते हुए, सभी को बाउंड लिखवाकर बेल देकर देर शाम छोड़ दिया गया।
जिन लोगों पर केस दर्ज किया गया है, उनमें सरईया निवासी प्रकाश कुमार गुप्ता, मंडरा के अजेश ठाकुर, चपरी के अनूप गुप्ता, अजित साह और ब्रम्हानंद गुप्ता, केतार के मेरौनी निवासी आनंद राम, ताली के प्रिंस कुमार और बाइक चालक भानु प्रसाद सिंह, चेचरिया के ट्रैक्टर चालक आकाश कुमार तथा मकरी गांव निवासी भरदुल राम का नाम शामिल है।
बतातें चलें कि इसे लेकर था प्रभारी सीबी प्रसाद सिंह ने माइक के जरिए प्रतिदिन सुबह शाम प्रचार करते हैं। वहीं रविवार की सुबह में थाना के अवर निरीक्षक रणजीत कुमार महतो ने माइक से बगैर मास्क लगाये भवनाथपुर बाजार टाउनशिप में नहीं निकलने का लोगों से अपील की थी, उसके बावजूद लोगों पर कोई असर नहीं हो रहा था। लोग बाजार में बगैर मास्क लगाये ही बेपरवाह तरीके से भ्रमण कर रहे थे। इसके बाद प्रशासन को कार्रवाई करनी पड़ी।