मेराल :
मेराल में घटी कल की पुलिस प्रशासन के द्वारा लाठी चार्ज की घटना के विरोध में रविवार को व्यवसायिक संघ मेराल के आह्वान पर यहां के सभी व्यवसायिक प्रतिष्ठान बंद है। बंद पूरी तरह से असरदार है मेराल में व्यवसायिक प्रतिष्ठान चाय नाश्ता की दुकान पान गुमटी यहां तक की मेडिकल की दुकान भी बंद है।

बंद समर्थक मेराल के अंचल पदाधिकारी अंगारनाथ स्वर्णकार पर निर्दोष लोगों के साथ मारपीट करने का आरोप लगाते हुए प्रशासन से उन पर कार्रवाई की मांग किया है।
कल की घटना के विरोध में व्यवसायिक संघ के अध्यक्ष कृष्णा प्रसाद कुशवाहा के नेतृत्व में व्यवसायियों तथा अन्य स्थानीय लोगों ने ना केवल व्यवसायिक प्रतिष्ठान बंद किया है बल्कि धरना पर भी बैठ गए हैं।
धरना पर बैठे लोगों का कहना है कि कल जो भी घटना घटी है उस घटना में पुलिस के साथ-साथ अंचल पदाधिकारी की कार्यशैली काफी आपत्तिजनक रहा है ।बंद समर्थक मेराल के अंचल पदाधिकारी अंगार नाथ स्वर्णकार पर निर्दोष लोगों के साथ मारपीट करने का आरोप लगाते हुए उपायुक्त गढ़वा से उन्हें तत्काल मेराल से हटाने की मांग किया है ।बंद समर्थकों का कहना है कि जब तक उपायुक्त मेराल में आकर बंद समर्थकों के साथ बातचीत नहीं करेंगे तथा इस मामले में कार्रवाई का आश्वासन नहीं देंगे तब तक मेराल बंद रहेगा

विदित हो कि कल नथन चौधरी की हत्या के मामले में पुलिस द्वारा किए गए कार्रवाई से असंतुष्ट लोगों द्वारा मेराल में सड़क जाम किया गया था ।इसी दौरान पुलिस प्रशासन तथा आम लोगों के बीच झड़प हुई थी।
इस क्रम में प्रशासन की ओर से किए गए लाठीचार्ज में दर्जनों लोग घायल हुए हैं। इस घटना के विरोध में आज बंद बुलाया गया है बंद समर्थकों का कहना है कि प्रशासन ने जिस प्रकार से कल निर्दोष लोगों को दौड़ा-दौड़ा कर तथा दुकान में घुस घुस कर मारपीट किया है ,वह पूरी तरह से निंदनीय है।