भवनाथपुर :
भवनाथपुर प्रखंड मुख्यालय सहित ग्रामीण क्षेत्रों में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का महोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
इसे लेकर पंडालों,मंदिरों तथा घरों को आकर्षक रूप से साज-सज्जा किया गया था।

ब्लॉक गेट स्थित शिव मंदिर परिसर में जय मां भवानी क्लब के द्वारा तथा गोविंद होटल के समीप मैदान में युवा क्लब बुका के द्वारा भव्य पंडाल लगाया गया है। वहीं टाउनशिप के दुर्गा मंदिर परिसर स्थित श्रीराधा कृष्ण मंदिर, में बुचुन सिंह अपने पत्नी के साथ जजमान की भूमिका निभाई जहां पंडित लवजी पांडे व सतेंद्र वेद के द्वारा पूजन कराया गया ।

जबकि स्थानीय सूर्य मंदिर,बुका गांव स्थित देवी मंडप,चपरी के टीकर स्थित दुर्गा मंडप,सिंघीताली के महावीर मंदिर,बस्ती स्थित देवी मंदिर सहित गांव-देहातों में पूरे पारंपरिक तरीके से भगवान श्रीकृष्ण जन्मोत्सव का त्योहार विधि पूर्वक मनाया जाएगा।
वहीं भगवान श्रीकृष्ण का अलौकिक श्रृंगार कर महिलाएं सोहर गाती हुई झुला झूलाई।इस अवसर पर संध्या भजन का भी आयोजन किया गया। मध्यरात्रि में 12 बजते ही विद्वान आचार्यों के द्वारा शंखनाद किया गया और भगवान कृष्ण प्रतिमा की पुजा और आरती की गई।वही पंडाल में उपस्थित उपवास व्रत रखती महिलाओं ने भी पुजा की।
टाउनशिप दुर्गा मंदिर के पुजारी लवजी पांडेय तथा सतेंद्र वैद्य ने श्रद्धालुओं को बताया कि
माता देवकी के आठवें गर्भ से भगवान श्रीकृष्ण का जन्म कंस के कारागार में भाद्र मास के अष्टमी तिथि को हुआ था,तब से ही इस तिथि को कृष्ण जन्माष्टमी के रूप में मनाया जाता है। उन्होंने कहा की यह पर्व अन्याय पर न्याय का विजयी का प्रतीक है।
मौके पर मौके पर युवा क्लब के
अध्यक्ष लव कुमार,सचिव अनिल पासवान,कोषाध्यक्ष अभिषेक कुमार चौरसिया,आशीष कुमार,धर्मेंद्र कुमार,प्रीतम कुमार,अमित कुमार,बिट्टू कुमार,संतु कुमार,जय मां भवानी क्लब बुका के अध्यक्ष अमृत यादव,अजीत यादव,सोनू रावत,अनुपम के अलावे पूजा कमेटी के सदस्य पूजा में अपनी सराहनीय भूमिका निभाई तौनशील दुर्गा मंदिर में मंदिर कमिटी के सचिव प्रदीप चौबे ,धुरूप नारायण दुबे ,भोला सिंह ,संजीव सिंह ,जसवंत चौबे सहित लोंगो नेपूजा सफल बनाने में सहयोग किया ।