चिनियां :
चिनियां में श्री कृष्ण जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर स्टूडेंट कल्ब चिनियां के ओर से आयोजित मटका फोड़ प्रतियोगिता आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रुप मे चिनियां पंचायत के मुखिया जहेरा बीबी,सब इंस्पेक्टर दयानंद यादव, के हाथो से फीता काट कर कार्यकर्म को शुरू किया गया,

इस प्रतियोगिता में चिनियां प्रखण्ड मुख्यालय सहित अन्य सभी क्षेत्रों से आए हुए प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया जिसमे गांधी मेमोरियल हाई स्कूल चिनियां ने निर्धारित समय से में से सबसे कम समय 47 सेकेंड में मटका फोड़ कर प्रथम स्थान प्राप्त किया वही आर्यन कल्ब अन्हारीदह 53 सेकेंड में मटका फोड़ कर दूसरे स्थान पर रहे और युवा कल्ब चिनियां जो कि 3 मिनट 37 सेकेंड में मटका फोड़ कर तीसरे स्थान पर रहे सभी टीमों के सदस्य को सील्ड दे कर समानित किया गया स्टूडेंट कल्ब चिनियां के अध्यक्ष बबलू प्रसाद, रामाशंकर प्रसाद, दीपक प्रसाद, भीम प्रसाद, सुबीर प्रसाद, राकेश प्रसाद, अजीत प्रसाद, मो फरीद, गांधी मेमोरियल हाई स्कूल के प्रधानाध्यापक मो. यासीन मलिक सर, उप प्रमुख मो.फारूक, आरजू हसन, कपिल प्रसाद, सागर यादव, अयूब मंसूरी, पप्पू रवि, कमलेश कुमार कोरवा, चंदन रवि, विक्की रवि, सहित हजारों हजार की संख्या में लोग उपस्थित रहें