गढ़वा : संबद्ध डिग्री महाविद्यालय महासंघ की शनिवार को एक आपात बैठक महासंघ के अध्यक्ष विवेकानंद उपाध्याय की अध्यक्षता में हुई। बैठक में नीलाम्बर-पीताम्बर विश्वविद्यालय के कुलपति एवं कुलसचिव से मोबाइल से हुई वार्ता के आलोक में महासंघ ने विगत 28 जुलाई से चल रहे बारह सूत्री मांग से जुड़े आन्दोलन को स्थगित करने का निर्णय लिया है।
ऑनलाइन आयोजित बैठक में महासंघ के पदाधिकारियों, आंदोलन संचालन समिति के सदस्यों तथा आम सदस्यों ने हिस्सा लिया। बैठक में जानकारी देते हुए महासंघ के अध्यक्ष प्रो. विवेकानंद उपाध्याय ने बताया कि नीलाम्बर-पीताम्बर विश्वविद्यालय ने महासंघ के मांग पर संवेदना दिखाते हुए महासंघ के प्रमुख मांग अनुदान भुगतान कराने का सिंडिकेट से पारित कराने की प्रत्याशा में मेदनीनगर, कोषागार को राशि निर्गत करने के लिए शीघ्रता पूर्वक कार्रवाई करते हुए भेज दिया है।
इसके आलोक में अनुदान की राशि भुगतान के लिए विश्वविद्यालय के स्तर से तत्काल कार्रवाई करने सहित बारह सूत्री मांगो के समर्थन में विगत 28 जुलाई से जारी विश्वविद्यालय से संबंधित कार्यों के बहिष्कार के आंदोलन तथा दूसरे चरण में 4 अगस्त से अनिश्चितकालीन अनशन को तत्काल स्थगित करने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया।
उल्लेखनीय है कि विश्वविद्यालय का अनुदान भुगतान में इतनी ही फिलहाल भूमिका थी। शेष कार्रवाई कोषागार से पारित होने के बाद ही विश्वविद्यालय द्वारा कॉलेजों के खाते में भेजने का पूरा करने की प्रक्रिया है। जिस के संबंध में कुलसचिव के द्वारा आश्वासन दिया गया कि जैसे ही कोषागार से अनुदान की राशि विश्वविद्यालय को प्राप्त हो जाएगी सभी संबंधित अनुदानित कॉलेजों को खाते में भेज दिया जाएगा।
बैठक में सर्वसम्मत निर्णय लिया गया कि विश्वविद्यालय ने महासंघ के प्रमुख मांग को मान लिया है। शेष मांग पर विश्वविद्यालय के कुलपति एवं कुलसचिव से दूरभाष से आश्वासन मिला है कि जो नियम संगत 11 सूत्री महासंघ का मांग है, उसे विश्वविद्यालय लॉकडाउन के बाद सितंबर माह में महासंघ के प्रतिनिधि के साथ बैठकर जो मांग तत्काल पूरा करने लायक होगा उसे तत्काल क्रियान्वित किया जाएगा। तथा जो मांग विश्वविद्यालय के संबंधित मांगो के इंम्पलीमेंट बॉडी के द्वारा पारित कराने की जरूरत होगा उसे पारित कराकर पूरा किया जाएगा।
बैठक में महासंघ की ओर से नीलाम्बर-पीताम्बर विश्वविद्यालय के कुलपति एवं कुलसचिव से दूरभाष पर हुई वार्ता के दौरान अनुदान की मांग पूरा करने एवं शेष ग्यारह सूत्री मांग पत्र पर कोरोना संक्रमण से उत्पन्न लॉकडाउन के वर्तमान संकट को समाप्त होने के बाद सितंबर माह से महासंघ के नियम सम्मत शेष 11 सूत्री मांगों को पूरा करने की कार्रवाई करने के आश्वासन के लिए धन्यवाद व्यक्त किया गया।
साथ ही कुलपति द्वारा छात्र हित में अगस्त माह से शुरु हो रहे नए सत्र के छात्रों के लिए इं-कंटेंट तैयार कर कोरोना काल के इस घड़ी में छात्रों को अध्ययन सामग्री विश्वविद्यालय के वेब साईट पर उपलब्ध कराने के विश्वविद्यालय के निर्देश के आलोक में छात्रों के हित में ई-कंटेंट मेटेरियल विश्वविद्यालय के वेबसाइट पर तत्परता पूर्वक उपलब्ध कराने का कार्य करने का निर्णय लिया गया। इस कार्य को तेजी से पुरा करने के लिए महासंघ से जुड़े सभी महाविद्यालयों के शिक्षाकर्मियों को निर्देश दिया गया।
साथ ही कुलपति महोदय से वार्ता के दौरान मिले निर्देश के आलोक में छात्रों से टेलिफोनिक कांटेक्ट कर भी उनकी अध्ययन-अध्यापन से जुड़ी तमाम समस्या के निष्पादन के लिए संबद्ध डिग्री महाविद्यालय के सभी विभागों के शिक्षक, प्राचार्य एवं विभागाध्यक्ष के सहयोग से अपने-अपने छात्रों को सत्रवार अलग-अलग व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर संबंधित छात्रों को ग्रुप से जोड़ने तथा सीधा संवाद स्थापित कर उनके अध्ययन-अध्यापन में उत्पन्न तमाम बाधा को दूर करने का निर्णय लिया गया।
बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि विश्वविद्यालय के द्वारा निर्देशित सभी कार्यकलापों में संबद्ध डिग्री महाविद्यालय के कर्मी आगे बढ़कर हिस्सा लेंगे तथा इस दिशा में अपने स्तर से हर संभव कोशिश करेगें।
बैठक में आंदोलन संचालन समिति के संयोजक डा. प्रेमचंद महतो, प्रवक्ता प्रो. केके सिन्हा एवं प्रो. वेद प्रकाश पाण्डेय, कोषाध्यक्ष डा. नरेश पाण्डेय, प्रो. अरविन्द प्रताप सिंह सेंगर, प्रो. दिलीप कुमार सिंह, प्रो. संजय केशरी, प्रो. अमित कुमार, प्रो. स्वीटी कुमारी, प्रो. कुमारी गीता, प्रो. अरुण कुमार सिंह, प्रो. रंजीत कुमार, प्रो. कुमार महिपाल, डा. अरुण कुमार तिवारी, डा. बिनोद कुमार द्विवेदी, डा. उमेश सहाय, प्रो. सत्यदेव कुमार, प्रो. अखिलेश कुमार शुक्ला, प्रो. वंशीधर सिंह, डा. संजीता कुमारी आदि उपस्थित थे। धन्यवाद ज्ञापन डा. प्रेमचंद महतो ने किया।