गढ़वा :
आज कुश्ती संघ कार्यालय गढ़वा में गढ़वा जिला के पहले सर्टिफिकेट होल्डर प्रशिक्षक बने सुबोध कुमार पाठक को उनके उपलब्धि पर मिठाई खिलाकर बधाई दिया गया।
विदित हो कि सत्र 2022 के
जनवरी से मार्च के सत्र में सर्टिफिकेट कोर्स (बैडमिंटन खेल) डिसिप्लिन के लिए आयोजित की गई थी,
जिसका प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु चंडीगढ़ में आयोजन किया गया था, जिसमे गढ़वा जिले के निवासी सुबोध कुमार पाठक ने बहुत ही शानदार तरीके से हाईएस्ट अंक प्राप्त करते हुए ग्रेड बी (B)का प्रमाण पत्र हासिल करते हुए गढ़वा जिले के एकमात्र सर्टिफाइड बैडमिंटन खेल के प्रशिक्षक बने।
उनके इस उपलब्धि पर आज इंडूर स्टेडियम के कुश्ती कार्यालय में गढ़वा जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष शैलेन्द्र पाठक ने उन्हे मिठ्ठाई खिला कर बधाई दी।
इस अवसर पर माननीय विधायक के खेलकूद प्रतिनिधि ओम प्रकाश गुप्ता, डे बोर्डिंग प्रशिक्षक अरविंद कुमार दुबे, रामाशंकर सिंह, शारिरिक शिक्षक किशोर कुणाल पासवान आदि लोगों ने सामूहिक रूप से सुबोध को बधाई दी।