बंशीधर नगर :
श्री बंशीधर नगर- नगर पंचायत क्षेत्र के प्रसिद्ध व्यवसायी व समाजसेवी आमिन खान के आवास पर रमजान उल मुबारक के मौके पर इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया. जिसमें बड़ी संख्या में रोजेदारो ने हिस्सा लिया और रोजा इफ्तार किया. रोजा इफ्तारी से पहले पिरे तरीकत हुजूर नसीरे मिल्लत के द्वारा फातिहा की गई.सभी रोजेदारों के साथ अल्लाह तबारक ताला की बारगाह में हाथ उठाकर मुल्क की अमन-चैन के लिए दुआएं मांगी.
इफ्तार पार्टी में मुस्लिम समाज के बड़े बुजुर्ग, नौजवान एवं बच्चों ने शिरकत किया.पिरे तरीकत हुजूर नसीरे मिल्लत ने कहा कि रमजान उल मुबारक का यह पाक व पवित्र महीना रहमतो एवं बरकतों से भरपूर है, जो शख्स रोजेदारों को इफ्तार कराता है, अल्लाह तबारक ताला उस शख्स को रोजेदार के बराबर जवाब अता फरमाता है . इफ्तार पार्टी के आयोजन से आपसी भाईचारा भी बढ़ता है.