खरौंधी :
झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद के निर्देश एवं प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी राकेश कुमार के निर्देशन में खरौंधी प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों में रुआर कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को नो नामांकित बच्चों का प्रधानाध्यापक शिक्षक विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष संयोजिका एवं सदस्यों के द्वारा स्वागत किया गया साथी नो नामांकित बच्चों के प्रथम दिन के आगमन पर विद्यालय में विशेष भोजन का आयोजन किया गया।
वही इससे पहले शिक्षकों के द्वारा नव नामांकित बच्चों का विद्यालय में पूर्व से पठन-पाठन कर रहे बच्चों से परिचय भी कराया गया। साथ ही शिक्षकों के द्वारा निर्देशित किया गया है कि यह हमारे विद्यालय के नए छात्र हैं और आप सभी छात्रों का कर्तव्य बनता है कि विद्यालय आते समय इन्हें अपने साथ विद्यालय लाएं और अपने साथ इन्हें विद्यालय से घर लेकर जाएं ताकि रास्ते में बच्चे उदास ना हो।
वहीं विद्यालय के प्रधानाध्यापकों के द्वारा शिक्षकों को निर्देशित किया गया है कि इन बच्चों पर विशेष ध्यान दें ताकि बच्चे विद्यालय में पठन-पाठन कार्य कर सकें।