गढ़वा :
गढ़वा थाना क्षेत्र के बेलचांपा गांव में रविवार कि रात्रि गोली चालन की घटना हुआ था। इसमें गढ़वा थाने में असलम अंसारी द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराया गया है।
प्राथमिकी गढ़वा थाना क्षेत्र के बेलचांपा गांव निवासी असलम अंसारी ने प्राथमिकी में कहा है कि 24 अप्रैल की रात्रि 12:00 बजे अपने घर के बाहर चारदीवारी में चारपाई लगाकर सोया हुआ था इसी दौरान गोली चलने की आवाज सुनाई दी जब वह बाहर झांक कर देखा तो एक व्यक्ति बालू पर खड़ा होकर उसकी और बंदूक ताने हुए खरा था इसके बाद उसने अपने परिजनों को इसकी जानकारी दी सभी परिजनों ने उठकर देखा गया तो वहां पर कोई आदमी दिखाई नहीं दी इसके बाद सुबह 4:30 बजे जब नवाज पढ़ने के लिए उठा तो देखा कि उसके चारपाई के पास एक खाली खोखा पड़ा हुआ है इसकी जानकारी पुलिस को दी पुलिस ने घटना की सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पहुंचकर खाली खोखा को अपने साथ थाना ले आया इस संबंध में थाना प्रभारी कृष्ण कुमार ने बताया कि असलम अंसारी द्वारा अज्ञात लोगों के विरुद्ध आवेदन दिया गया है पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही है।