खरौंधी :
खरौंधी थाना क्षेत्र के चंदनी पंचायत के कुशवादामर जंगल में आग लगने से आसपास के घरों के लोग दहस्त में है। कुशवादामर के ग्रामीण विष्णु कुमार, भीम राम, अमृत राम, डीसी कुमार, आदित्य कुमार, चंदन कुमार, नीरज कुमार, बासमती देवी, कंचन कुमारी, प्रभादेवी, सुमन कुमारी, सुषमा कुमारी आदि ने बताया दोपहर लगभग 12 बजे जंगल में हमलोग आग को देखे।
आग को बुझाने के लिए कुसवादामर के दर्जनों ग्रामीण दौड़े। लेकिन हवा के साथ आग की लपटे इतना तेज थी कि देखते ही देखते आग पूरे जंगल में फैल गया। जंगल में लगी आग से आसपास के लोग काफी भयभीत हैं। उनका कहना है कि अगर आग को तुरंत नहीं बुझाया गया तो हम लोगों का घर भी आग की चपेट में आ सकता है। इसके अलावे घर के आसपास में गेहूं, अरहर आदि खलिहान में रखा हुआ है।
इसमें भी आग लग सकता है। जंगल में आग लगने का लोगो का अलग अलग मत है। कुशवादामर के कुछ लोगों ने बताया जंगल के ऊपर 33 हजार का बिजली का तार गुजरा है। बिजली के तार के शॉर्ट सर्किट से जंगल में आग लगा है। दूसरी ओर कुछ लोगों ने बताया जंगल में स्थानीय लोग या राहगीरों के द्वारा या बीड़ी या सिगरेट पी कर फेंक देने से जंगल में आग लगा है। जंगल में आग कैसे यह अस्पष्ट। नही हो पा रहा है।