भवनाथपुर :
भवनाथपुर सेल के माइंस अस्पताल में 19वें निशुल्क मोतिया बिंद शिविर का शुभारंभ सेल के महाप्रबंधक मनोज कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।

इस अवसर पर मनोज कुमार ने कहा के हमारे शरीर का मुख्य अंगो में से एक अंग आंख है जिससे की हम इस सुंदर दुनिया को नजारे को देखते है।आज के समय में परिवेश बदल रहा है लोग संयुक्त परिवार से एकल परिवार होते जा रहे है हमारे घर के बड़े माता पिता अपने वृद्धा अवस्था में आंख की रोशनी कम होने से दैनिक कार्य करने में भी लाचार हो जाते है ऐसे लोगों को आंख की रोशनी लौटने से दूसरा पुनीत कार्य कोई और नहीं हो सकता । वन्हीं स्पताल की मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी विजय कुमार ने कहा के सेल के द्वारा लगातार वर्ष छह से यह मोतिया बिंद शिविर का आयोजन होता आ रहा है और उड़ीसा के सफल चिकित्सक टीम के द्वारा किए गए सभी ऑपरेशन सफल रहे है ।
हर कैंप में पांच से छह सो लोगों का ऑपरेशन का लक्ष्य रखा जाता है जो सेल के सी इस आर मद से होता आ रहा है इस कार्य में उड़ीसा चिकित्सक टीम के साथ साथ महिला समिति के द्वारा मरीजों को खाने पीने में सहयोग हर वर्ष मिलता है लोकल भोलेंटियर्स ,सी आई एस एफ के जवान की भी अहम भूमिका हे ।उन्होंने कहा की जिन लोगों के जांच में मोतिया बिंद नही होगा या किसी अन्य कारण वस ऑपरेशन नही हो पाए वैसे लोग निराश नहीं हो अगली बार उनका ऑपरेशन किया जायेगा ।इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार सीता राम पाठक ने कहा की सेल के द्वारा सभी कार्यों में सबसे पुनित कार्य यह आंखो को रोशनी देना है हम चाहेंगे की भले ही सेल के खदान बंद है परंतु जब तक सेल यहां है तब तक यह कार्य चालू रहे ।
कार्यक्रम का संचालन अनिला मिंज व धन्यवाद ज्ञापन महिला चिकित्सक एस जे कुल्लू ने किया ।इस मौके पर सेल के बी एल महावार ,अरुण शुक्ला ,डोमन यादव ,माइंस अस्पताल के मुकेश दुबे ,नमोशंकर मिश्रा ,सरोज कुमारी ,अजय कुमार ,ओम प्रसून सहित महिला समिति सदस्य व कटक के चिकित्सक टीम उपस्थित थे ।