भवनाथपुर :
भवनाथपुर मुख पथ से सड़क के किनारे नाली निर्माण एवं पेवर ब्लॉक का कार्य नब्बे लाख की लागत से का शिलान्यास विधायक भानु प्रताप साही ने बुधवार को पूजा अर्चना के पश्चात नारियल तोड़ कर किया । उक्त कार्य पीडब्ल्यूडी के माध्यम से मानस कांट्रक्शन के द्वारा कार्य कराया जाएगा।
बाजार में सड़क के दोनो ओर फेवर ब्लाक रोड व नाली निर्माण हो जाने से सड़क की चौड़ाई बढ़ेगी जिससे लोगों को आवागमन में सुविधा के साथ जाम की समस्या से मुक्ति मिलेगी नन्ही नाली निर्माण होने से सड़क पर लोगों के मकान दुकान के पानी बहने से सड़क भी सुरक्षित रहेगा ।
इस मौके पर अनुमंडल प्रतिनिधि दयानंद सोनी,विधायक प्रतिनिधि सुनील सिंह विपिन चौबे भानु गुप्ता मंडल अध्यक्ष जयप्रकाश यादव , राकेश कुमार प्रदीप बैठा लल्लू ठाकुर अशोक राम सहित वेवसाई व कार्यकर्ता उपस्थित थे।