कांडी :
कांडी प्रखंड के शिवपुर पंचायत में व्याप्त घोटाला की जांच को लेकर युवा समाजसेवी अनूप उपाध्याय उर्फ बडू उपाध्याय के नेतृत्व में बुधवार को शिवपुर पंचायत के सैकड़ों महिलाएं व पुरुष ने प्रखंड कार्यालय पहुंचे जहां प्रखंड विकास पदाधिकारी अनुपस्थित थे प्रतीक्षा में मुख्य द्वार लगभग चार घंटे बैठे रहे ,।
प्रखंड विकास पदाधिकारी ने फोन पर पर बताए की गुरुवार को टीम को गठन होगा और शनिवार को जांच होगा अनूप उपाध्याय के नेतृत्व में वी डी ओ सर के अनुपस्थिति में जी पी एस शाहिद अंसारी को अपना मांग पत्र सौपा! इस दौरान अनूप उपाध्याय ने पत्रकारों को बताया कि पंचायत में बरती गई अनियमितता और विकास के नाम पर फर्जी निकासी को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी को दो बार आवेदन दिया गया लेकिन अभी तक कोई कारवाई नही हुई जैसे मनरेगा ,चापाकाल अधिष्ठापन सोलर स्ट्रीट लाइट आंगनबाड़ी भवन आदि कई योजनाओं को लेकर फर्जी निकासी को एक बार पुनः आवेदन दिया गया ! मौके पर विवेक पाण्डेय, अमरेंद्र उपाध्याय,दीपक उपाध्याय,आशीष बैठा,सुधीर बैठा,कुंती देवी, छठनी देवी,भूरा राम, भोला बैठा,बबलू बैठा इत्यादि उपस्थित थे।