रंका :
रंका अनुमंडल के रंका थाना क्षेत्र के एन एच 343 पर गुलरिया ढोड़ा के पास आपस में दो बाइक की जोरदार टक्कर मैं 4 लोग घायल हो गए।
घायलों में भौंरी निवासी रामलाल प्रजापति का पुत्र विकास कुमार, उम्र- 20 वर्ष एवं अक्षय कुमार, उम्र-12 वर्ष दोनों भाई गढ़वा जा रहे थे, तथा हुरदाग निवासी तपेश्वर पासवान, उम्र-65 वर्ष, एवं पाटन निवासी सत्यनारायण पासवान, उम्र-25 वर्ष अपने नाना के साथ गढ़वा से आ रहा था । चारों व्यक्ति को राहगीरों की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रंका लाया गया। यहां उपस्थित चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रामाशिष चौधरी एवं डॉ जय भारत जरेडा ने मरीजों का प्राथमिक उपचार किया। जिसमें विकास कुमार एवं सत्यनारायण पासवान की गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल गढ़वा रेफर कर दिया गया।